जयपुर/दौसा । साइबर टीम व थाना मण्डावरी पुलिस ने फर्जी बैंक खाते खुलवा साइबर ठगों के रुपये निकालने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 54 सिम कार्ड, 30 बैंक पासबुक, तीन चेक बुक, 14 एटीएम कार्ड, 13 मोबाइल, चार चार्जर, एक कार व बाइक जब्त की है।
पुसिल अधीक्षक वन्दिता राणा ने बताया कि साइबर ठगों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए लालसोट इलाके के हटिका कॉलोनी से आरोपी नरेश कुमार मीना पुत्र श्रीराम (25) व सुशील कुमार मीना पुत्र जगदीश प्रसाद (30) निवासी थाना बाटौदा गंगापुर सिटी एवं श्याम सुंदर शर्मा पुत्र कजोड़ मल (28) निवासी गढ़मोरा हाल इंदिरा गांधी नगर थाना खोनागोरियान जयपुर को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि जयपुर पुलिस महानिरीक्षक रेंज उमेश चंद्र दत्ता के निर्देशानुसार पीएचक्यू के निर्देश पर दो दिवसीय अभियान चलाया गया था। इस पर मुखबिर से सूचना मिली कि हटिका कॉलोनी नई अनाज मंडी के पीछे लालसोट में साइबर अपराध की गतिविधियां संचालित होती है। सूचना पर एक गठित टीम द्वारा तुरन्त कार्रवाई कर इस गिरोह का खुलासा किया।
एसपी राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनके आईडी से मोबाइल सिम कार्ड खरीदते और बैंक खाता खुलवा कर एटीएम कार्ड और पासबुक अपने पास रख लेते। जिसकी एवज में खाताधारक को दो से तीन हजार रुपये दिए जाते है। इन अकाउंट्स में दूर बैठे साइबर ठग लोगो से ठगी गई रकम ट्रांसफर करवाते है। इसके बाद पकड़े गये आरोपी अपना कमीशन लेकर बाकी रकम साइबर ठगों को उनके बताये बैंक खातों में डलवा देते है।