जयपुर। जयसिंहपुरा,आमेर थाना और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर करिश्मा, मनीषा और दाखा देवी को गिरफ्तार कर उनके पास से 31 बोतल बीयर,15 अंग्रेजी शराब के पव्वे,92 देशी शराब के पव्वे,20 लीटर अवैध हथकड़ देशी शराब सहित दो हजार रुपये अधिक की राशि जब्त की है।
इसके अलावा रामगंज थाना पुलिस ने हवाला रकम भारतीय मुद्रा के तीस लाख रुपये की राशि और एक स्कूटी वाहन भी जब्त किया है। साथ ही हेमंत वर्मा और दलीप निवासी सुभाष चौक को दस्तयाब किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।