जयपुर। शहर में तीन महिलाओं से बदमाश सोने की चेन और पर्स ले गए। सहकार मार्ग निवासी तेजपाल सोनी ने नाहरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी के साथ प्रोग्राम में गया था। वापस लौटने के दौरान बगरू वालों के रास्ते में मिनी बस सवार युवकों से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद बस सवार युवकों ने दम्पत्ती से मारपीट की और महिला के गले से सोने की चेन ले गए। घटना के बाद पीडित थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।
दूसरी घटना में बिंदायका निवासी सोमा कंवर ने नाहरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह चांदपोल बाजार में बालाजी के दर्शन करने गई थी। इसी दौरान किसी ने उसके बैग से पर्स पार कर लिया। पर्स में 3000 रुपए, सोने की चेन और सोने के टॉप्स रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
तीसरी घटना में श्योपुर रोड सांगानेर निवासी सुप्रिया ने माणक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह गणगौर की सवारी देखने आई थी। त्रिपोलिया गेट पर किसी ने उसके गले से सोने की चेन पार कर ली। घटना का पता चलने पर पीडिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।