जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में ऑटो सवार तीन बदमाश एक बुजुर्ग महिला का ढाई तोले सोने का कंगन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस के अनुसार अशोक चौक आदर्श नगर निवासी 73 वर्षीय रुकमणी देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह चौड़ा रास्ता किसी काम से गई थी। वहां से घर आने के लिए उसने ऑटो किराए पर लिया। ऑटो में तीन युवक सवार थे। अशोक चौक पहुंच कर महिला उतरकर अपना सामान समेट ही रही थी कि तीन बदमाश ऑटो लेकर भाग निकले। ऑटो में महिला का ढाई तोला सोने का कंगन रह गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार से दो युवकों ने बैंक कर्मचारी के उड़ाए दो मोबाइल
बजाज नगर थाना इलाके में दो बदमाशों ने ध्यान बंटाकर बैंक कर्मचारी के दो मोबाइल कार से पार कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार बैनाड़ रोड निवासी अमित सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रहा था गोपालपुरा पुलिया के नीचे बत्ती पर खड़े रहने के दौरान दो युवक आए। एक युवक ने उसकी कार का शीशा बजाया और शीशा खोलने पर वह कुछ बातें करने लगा। इसी दौरान दूसरे युवक ने कार के डैशबोर्ड पर रखे उसके दो मोबाइल पार कर लिए। कुछ समय बाद उसे फोन नहीं आए तो उसे घटना का पता चला। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।