जयपुर। एक युवक ने डॉक्टर को दिखाने के लिए अपॉइंटमेंट लेने के लिए ऑनलाइन 5 रुपए का भुगतान किया था, लेकिन साइबर ठगों ने दो दिन में युवक के खाते से करीब दो लाख रुपए पार कर लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार त्रिवेणी नगर गोपालपुरा निवासी कमलेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसने 23 मार्च को डॉ भावना शर्मा को दिखाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए पांच रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया था। इसके बाद उसके खाते से 26 मार्च को 99999 रुपए किसी ने ऑनलाइन निकाल लिए। इसके उसे मैसेज भी नहीं मिला। इसके बाद 27 मार्च को उसके खाते से 30400, 65000,4000 और एक रुपए निकाल लिए गए। इस प्रकार उसके खाते से कुल 199400 रुपए निकाल लिए गए। ठगी का पता उसे बैंक जाने पर लगा।