जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में अजमेर रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कार्ड फंसने बाद एक महिला और युवक के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की ठगी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि कोई ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कि मशीन में कोई खराबी कर देते है इससे ग्राहक का कार्ड फंस जाता है और फिर इन कार्डों की मदद से उनके खातों से रुपए निकाल लिया जाता है।
पुलिस के अनुसार हनुमान वाटिका दौ सौ फीट रोड निवासी निधि दुबे ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने पति के साथ अजमेर रोड पर प्रिंस रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पर गई थी। रुपए निकालने के लिए उसके कार्ड डाला तो वह अटक गया। इसी दौरान दो युवक आए और वहां पर लिखे एक नम्बर पर कॉल करने को कहा। नंबरों पर कॉल करने पर कार्ड ब्लॉक करने की बात कहीं गई। इस पर वह अपने पति के साथ वापस लौट आई। अगले दिन पता चला कि उसके खाते से 5 बार में 93 हजार 500 रुपए निकाल लिए गए। इस पर उसने बैंक में कॉल कर कार्ड को ब्लॉक करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी प्रकार निकुंज विद्युत नगर निवासी अभय कुमार ने चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसका खाता अजमेर रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में है। वह अजमेर रोड स्थित एटीएम पर रुपए निकालने गया था। उसका कार्ड मशीन में अटक गया। इस पर उसने वहां पर लिखे नंबरों पर कॉल किया। उनके डायरेक्शन पर कार्ड तो निकल गया। सम्पर्क करने पर उन्होंने एटीएम को ब्लॉक करने की भी बात कहीं। लेकिन उसके खाते से चार बार में 60 हजार रुपए निकाल लिए गए। ठगी का पता चलने पर थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।