March 15, 2025, 8:22 am
spot_imgspot_img

शाहरुख और अल्लू अर्जुन के साथ थम्स अप का धमाका – ‘दम है तो दिखा’ का नया जुनून!

नई दिल्ली। कोका-कोला इंडिया के मशहूर भारतीय ब्रांड थम्स अप ने अपना नया कैंपेन “दम है तो दिखा” लॉन्च किया है। यह कैंपेन उन युवाओं को प्रेरित करता है, जो अपने दम पर आगे बढ़ना चाहते हैं और हर चुनौती को पूरे जोश के साथ स्वीकार करते हैं। इस बार ब्रांड ने भारतीय सिनेमा के दो बड़े सितारों, शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन, को एक साथ लाकर इस सोच को और दमदार बना दिया है। ये दोनों अपनी बेखौफ शख्सियत और बुलंद हौसले के लिए जाने जाते हैं, जो थम्स अप के जोशीले अंदाज से पूरी तरह मेल खाते हैं।

थम्स अप हमेशा से ताकत, जुनून और हिम्मत का प्रतीक रहा है। इसका जबरदस्त स्वाद और अलग पहचान उन लोगों को पसंद आती है, जो किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटते। यह सिर्फ एक कोल्ड ड्रिंक नहीं, बल्कि उनके हौसले की पहचान बन चुका है। “दम है तो दिखा” के ज़रिए ब्रांड इस भावना को और भी मजबूत बना रहा है और आज की पीढ़ी को खुद पर भरोसा रखने, बेझिझक आगे बढ़ने और अपने अंदाज में जिंदगी जीने का हौसला दे रहा है।

कोका-कोला इंडिया और साउथवेस्ट एशिया की कैटेगरी हेड – स्पार्कलिंग फ्लेवर्स, सुमेली चटर्जी ने कहा, “थम्स अप हमेशा उन लोगों का साथ देता है, जो हर मुश्किल का डटकर सामना करते हैं और अपनी मेहनत से खुद को साबित करते हैं। नया कैंपेन ‘दम है तो दिखा’ इसी सोच को और मजबूत करता है और युवाओं को अपने सपनों की तरफ बढ़ने और दुनिया को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए प्रेरित करता है। शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन की यह ऐतिहासिक जोड़ी इस कैंपेन को खास बना देती है। इन दोनों सितारों की जो ऊर्जा, जज़्बा और जुनून है, वही थम्स अप की पहचान भी है, और यही इस साझेदारी को और भी दमदार बनाता है।”

अल्लू अर्जुन ने कहा, “थम्स अप के साथ जुड़ना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा है। यह कैंपेन मेरी उस सोच से मेल खाता है, जिसमें मैं हमेशा अपने रास्ते खुद बनाने और अपनी काबिलियत साबित करने में विश्वास रखता हूं। मुझे खुशी है कि मैं ऐसे अभियान का हिस्सा हूं, जो इस पीढ़ी को बेखौफ होकर हर चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित करता है।”

शाहरुख खान ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि असली ताकत वही होती है, जब इंसान मुश्किल हालातों में भी मजबूती से खड़ा रहता है। यही भावना सालों से थम्स अप की पहचान रही है और ‘दम है तो दिखा’ इसी सोच को और भी दमदार तरीके से सामने लाता है।”

इस कैंपेन की रचनात्मक सोच पर बात करते हुए, सुकेश नायक, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ओगिल्वी इंडिया, ने कहा, “‘दम है तो दिखा’ भारत के युवाओं के लिए एक जोश से भरा चैलेंज है। जब दुनिया उन्हें रुकने के लिए कहती है, तो थम्स अप उन्हें आगे बढ़ने और हर मौके को पूरी ताकत से अपनाने की प्रेरणा देता है। शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन जबरदस्त एक्शन के साथ इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां वे युवाओं को चुनौती देते हैं कि वे हर रुकावट को पार करें और अपनी काबिलियत साबित करें। यह थम्स अप के लिए एक नए दौर की शुरुआत है, जो युवाओं की ऊर्जा और जुनून का सबसे बड़ा प्रतीक बन चुका है।”

थम्स अप का यह नया अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है और सिर्फ टीवी या सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर प्लेटफॉर्म, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, पैकेजिंग आदि, पर एक साथ चलेगा। जल्द ही ऐसे खास पैक लॉन्च किए जाएंगे, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े होंगे और लोगों को एक नया अनुभव देंगे। दमदार अभियानों की अपनी विरासत के साथ, थम्स अप लगातार नई कहानियां गढ़ रहा है। यह सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक पहचान बन चुका है, जो आने वाले समय में भी लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles