जयपुर। प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के चलते मंगलवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में बूंदाबांदी हुई। 1-2 मार्च को फिर से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर,जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग आंधी-बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बादल छाए रहे। इसके चलते रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर के कुछ भागों में सुबह बूंदाबांदी हुई। दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और हवाएं चली। इससे दिन में ठंड़क का अहसास हुआ। करौली को छोड़कर सभी शहरों का रात का पारा 10 से ऊपर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया।जयपुर में दिनभर 10 से 20 किमी प्रतिघंटे की हवाएं चली। वहीं 30.2 डिग्री के साथ डूंगरपुर और जालौर का दिन और 16.9 डिग्री के साथ जालौर की रात सबसे गर्म रही। करौली का रात का तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1-2 मार्च को राज्य के कुछ भागों में तीव्र मेघ गर्जन, आंधी-बारिश की संभावना है। इसके प्रभाव से 01-02 मार्च के दौरान बीकानेर,जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर बारिश के दौरान 30 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। 3 मार्च से राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने से मौसम शुष्क रहने की संभावना है।