जयपुर। दी बार एसोसिएशन सांगानेर जयपुर मे 2024-25 के वार्षिक चुनाव में एडवोकेट तीर्थ नारायण शर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। बार में पांच पदों के लिए चुनाव हुए, शेष अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जारी परिणामों में एडवोकेट तीर्थनारायण शर्मा अध्यक्ष पद पर, उपाध्यक्ष पद पर आनंद सिंह यादव, महासचिव पद पर ओमप्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार कुमावत, सांस्कृतिक सचिव पद पर विनीता पारीक ने विजय हासिल की।
नव निर्वाचित अध्यक्ष तीर्थ नारायण शर्मा ने बताया कि वे अधिवक्ता हित में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्णतया समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि बार एवं अधिवक्ताओं के हित से सम्बंधित विभिन्न कार्य काफी समय से लंबित है, जिनको वे अपने कार्यकाल में पूर्ण करेंगे।
अपने एजेंडों को लेकर उन्होंने कहा कि सांगानेर न्यायालय परिसर में खाली चल रहे कोर्ट में न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति, कोर्ट परिसर के नजदीकी थानों का क्षेत्राधिकार लाने , सांगानेर न्यायालय के लिए आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करवाने, पार्किंग समस्या दूर करने समेत कई आंतरिक मुद्दों पर कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने सांगानेर बार के विकास को उनके कार्यकाल में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लेने की भी बात कही।