December 22, 2024, 11:51 pm
spot_imgspot_img

टिसॉट ने राजस्थान में अपना पहला स्टोर खोला, स्विस की बेजोड़ कलाकारी के साथ जयपुर में रखा कदम

जयपुर। स्विट्जरलैंड की जानी-मानी घड़ी निर्माता कंपनी, टिसॉट ने राजस्थान के जयपुर में अपना पहला स्टोर खोलने की घोषणा की है। 600 वर्गफुट में फैला यह स्टोर ब्राण्ड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस नए स्‍टोर के साथ, कंपनी इस क्षेत्र के घड़ी प्रेमियों के लिए अपना विरासती और विविधातापूर्ण कलेक्शन उनके और करीब लेकर आई है। राजस्थान के बीचोंबीच बना यह स्टोर ब्राण्ड की एक संपूर्ण रेंज को देखने के लिए एक प्रमुख ठिकाने के रूप में काम करेगा।

गुलाबी शहर जयपुर में टिसॉट के पहले स्टोर का खुलना, राजस्थान में ब्राण्ड का पहला प्रवेश है, जिससे भारत में विस्तार को लेकर उनकी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है। स्टोर का डिजाइन एक आधुनिक, आकर्षक माहौल देता है, जहां आपको टिसॉट के विभिन्न पोर्टफोलियो की पूरी झलक देखने को मिलेगी।

टी-टच, सीस्टार, पीआरएक्स और मोटोजीपीTM तक। हरेक कलेक्शन ही लोगों की अलग-अलग पसंद और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इससे यह तय हो जाता है कि यहां हरेक की स्टाइल के लिए कुछ ना कुछ जरूर मिल जाएगा।

स्टोर के भव्य उद्घाटन में जयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कलात्मकता को लेकर टिसॉट की लगन देखने को मिलती है। भव्य डिजाइन को लेकर टिसॉट के अनूठेपन के इतिहास के साथ हर मौके के लिए एक अद्भत टाइमपीस पेश करने की यह परंपरा यूं ही जारी रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles