जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में मंदिर से घर लौट रही बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मार कर बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन तोड़ ली। इस घटनाक्रम के दौरान महिला झटका लगने से मुहं के बल सड़क पर गिरकर घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी सरोज (68) मंदिर से घर लौट रही थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे सी ब्लॉक हरी मार्ग पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़ ली। झपट्टा मारने के दौरान लगे धक्के से महिला मुहं के बल सड़क पर गिर गई। इससे वह घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला को संभाला और परिवार को सूचना दी। इस पर उनके बेटे ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित मनीष ने पुलिस को वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज दिया है। इसमें बाइक सवार दो बदमाश महिला के गले से चेन खींचते दिख रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इन बदमाशों ने पहले कॉलोनी के दो-तीन चक्कर काटे थे। उसके बाद ये बदमाश उसके पास भी आए थे। बोले राम भरोसे का मकान कौन सा है। मैंने उन्हें मना कर दिया की मुझे जानकारी नहीं है। इसके बाद में चलने लगी। पीछे बैठे बदमाश ने एकाएक चेन खींच ली। इससे मैं नीचे गिर गई।
पास ही गेट पर खड़े लोगों ने मुझे उठाया। दोनों बदमाशों ने मास्क पहना हुआ था।सीसीटीवी में बदमाश कैप पहने नजर आ रहे है। दोनों ने मास्क से चेहरा ढका हुआ है। ये लोग पूर्व में भी इस कॉलोनी में रेकी करते हुए दिखाई दिए हैं। दूसरी घटना में जवाहर सर्किल थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए।
पुलिस के अनुसार प्रतापनगर निवासी शुभम गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से मालवीय नगर आया था। आईसीआईसीआई बैंक के पास पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए।
पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। तीसरी घटना में बजाज नगर थाना इलाके में शिप्रापथ निवासी विवेक कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से मालवीय नगर आया था। जयपुर अस्पताल के पास पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया।