जयपुर। चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कछुआ गिरोह और शातिर नकबजन गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से एक चांदी और सोने के आभूषण भी जब्त किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित पूर्व में एक दर्जन से अधिक वारदातों में जेल जा चुके है और पुलिस पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कछुआ गिरोह और शातिर नकबजन गिरोह के सरदार उर्फ जंगा ,धर्म सिंह और राजेंद्र बावरिया उर्फ आन्धा उर्फ महेन्द्र बावरिया को गिरफ्तार किया है और तीनों की दौसा जिला हाल शिवदासपुरा के रहने वाले है। जिनके पास से पुलिस ने चुराई गई एक चांदी और सोने के आभूषण बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।