जयपुर। नाहरगढ़ फोर्ट की ओर से एतिहासिक महल पर स्वच्छता को लेकर विशेष पहल शुरू की गई है। जिसके चलते नाहरगढ़ फोर्ट परिसर में पर्यटकों और होमगार्ड्स को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई। इसके तहत नाहरगढ़ फोर्ट को पूरी तरह स्वच्छ रखा जाएगा।
नाहरगढ़ फोर्ट अधीक्षक सोहनलाल चौधरी ने बताया कि यह पहल पर्यटकों को जागरूक करने की दिशा में शुरू की गई है। यहां पर्यटकों के अलावा फोर्ट परिसर में सुरक्षा की भूमिका निभाने वाले होमगार्ड्स को स्वच्छता से जुड़ी शपथ दिलाई गई।
सभी को स्मारक परिसर और इसके आस-पास गंदगी नहीं करने के लिए जागरुक किया जाएगा और साथ ही स्वच्छता से जुड़े मैसेज और शपथ के पोस्टर को नाहरगढ़ फोर्ट के बुकिंग विंडो और एंट्री गेट पर लगाए जा रहे हैं। जहां पर्यटकों को एंट्री गेट पर होमगार्ड्स की मौजूदगी में स्मारक की साफ-सफाई का मैसेज दिया जाएगा।