जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना सहित सात बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर भी बरामद किए गए है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक बोलेरो भी जब्त की गई है। सभी गिरफ्तार आरोपित कई थानों से वांछित चल रहे है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के शातिर बदमाश विजेन्द्र उर्फ बिजी निवासी हलेना जिला भरतपुर,रामचंद्र उर्फ नोमा उर्फ फौजी निवासी हलेना जिला भरतपुर, लोकेन्द्र सिंह निवासी रैणी जिला अलवर,लालचंद लालू निवासी रैणी जिला अलवर,सुखबीर उर्फ सुरेंद्र निवासी गोविंदगढ़ जिला अलवर ,धर्मवीर उर्फ पाईलेट निवासी जालुकी जिला डीग और गणेश जाट निवासी फागी जिला दूदू को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर भी बरामद किए गए है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक बोलेरो भी जब्त की गई है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।