जयपुर। राजधानी जयपुर में श्री कल्याण जी डिग्गीपुरी की पदयात्रा रविवार प्रातः 09 बजे श्री ताडकेश्वर मन्दिर, चौडा रास्ता जयपुर से रवाना होकर न्यू गेट, रामनिवास बाग, श्री गणेश जी मन्दिर, तख्तेशाही रोड़, आर.बी.आई तिराहा, रामबाग चौराहा, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, टोंक फाटक पुलिया, टोंक रोड होते हुए सांगानेर पुलिया के नीचे से सांगानेर कस्बा, चौरडिया पेट्रोल पंप, टूटी पुलिया, मदरामपुरा के बालाजी, हरसुलिया, फागी, चौसाला होते हुए श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी के लिए प्रस्थान करेगी।
इस पदयात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की सम्भावना है। जिसके चलते जयपुर में यातायात के सुगम एवं व्यवस्थित संचालन के लिए यातायात व्यवस्था की गई। इस पदयात्रा के दौरान टोंक रोड एवं जे.एल.एन. मार्ग पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार समानांतर मार्गाे से डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। डिग्गी मालपुरा की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार मालपुरा रोड, मुहाना मंडी तिराहा से डायवर्ट कर मुहाना मण्डी, विजय पथ रोड होते हुए न्यू सांगानेर रोड (बी-2 बाईपास) सेे संचालित किया जायेगा।
टोंक की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार इण्डिया गेट टोंक रोड, रिको सर्किल, नारायणा अस्पताल, अक्षय पात्र, 7 नम्बर बस स्टैंड से जगतपुरा होते हुए निकाला जायेेगा। बी-2 बाईपास की तरफ से टोंक रोड जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार जवाहर सर्किल, हनुमान तिराहा, जगतपुरा पुलिया, 7 नम्बर स्टैंड, अक्षय पात्र, नारायणा अस्पताल, इण्डिया गेट होते हुये निकाला जायेगा। प्रधान वाटिका से चौरडिया पेट्रोल पंप की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को प्रधान वाटिका से डायवर्ट कर द्वारका दास पार्क होते हुए निकाला जायेगा। पदयात्रा के दौरान जे.एल.एन. मार्ग, टोंक रोड़ पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।