जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर की ओर से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग तक यातायात जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा शहर के चौराहो-तिराहों (22 गोदाम, डीडी पार्क, तिलक मार्ग, टीपीनगर, 52 फीट हनुमान जी इण्डिया गेट, गोनेर तिराहा, जेडीए) पर वाहन चालकों को यातायात नियमों से सम्बन्धित पोस्टर पम्पलेट का वितरण किया जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी।
पुलिस निरीक्षक यातायात उत्तर द्वारा जलमहल पर ई-रिक्शा, ऑटोरिक्शा एवं अन्य ठेला चालकों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। यातायात शिक्षा शाखा द्वारा ईवॉल गेट आईटी सेक्टर महिन्द्रा सेज में ई-रिक्शा वाहन चालकों को लेन सिस्टम में ई-रिक्शाओं का संचालन करने, अच्छा मददगार बनने, सड़क संकेतों आदि यातायात नियमों की पालना बाबत समझाईश की गई।
यातायात नियमों के उल्लंघन निर्धारित गति से तेज गति से वाहन चलाना, लालबत्ती का उल्लंघन, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, यातायात के प्रवाह के विरुद्ध वाहन (रोंग साईड) व अन्य उल्लंघन पर चालकों के विरुद्ध एम. वी. एक्ट के प्रावधानों के अनुसार नियमानुसार सख्ती से कार्रवाई की गई।