March 12, 2025, 8:03 pm
spot_imgspot_img

रीट परीक्षा के दौरान जयपुर में किए गए यातायात प्रबंधन

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से 27 व 28 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा जयपुर जिले में दो पारियों मे (प्रथम पारी समय सुबह 10 से दोपहर 12.30 तक एवं द्वितीय पारी समय शाम 3. से 5.30 तक) आयोजन किया जायेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों का अन्तर्जिला आवागमन भी रहेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के आवागमन के कारण 27 व 28 फरवरी को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो पर यातायात का अत्यधिक दबाव होना सम्भावित है। अतः 27 व 28 फरवरी को जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, मुख्यालय जयपुर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) में अभ्यर्थियों को सुव्यवस्थित एवं सुचारु परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निम्नानुसार चार अस्थाई बस स्टैण्ड चिन्हित किये गये। जहां से बसों का संचालन

ट्रांसपोर्ट नगर अस्थाई बस स्टैण्ड
बी-2 बाईपास तारो की कूँट अस्थाई बस स्टैण्ड
नारायण विहार बदरवास तिराहा अजमेर रोड अस्थाई बस स्टैण्ड
विद्याधर नगर स्टेडियम अस्थाई बस स्टैण्ड
.भारी वाहनों का डायवर्जन
28 फरवरी रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
.सभी परीक्षार्थियों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों से अपील की जाती है कि अपने वाहनों को परीक्षा केन्द्रों के निर्धारित पार्किंग स्थलो पर ही पार्क करंे।
27 फरवरी को जयपुर शहर में यातायात के सुगम संचालन के लिए सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जायेगा।
आपातकालीन वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा।
.आम नागरिको की सुविधा हेतु यातायात हैल्प लाईन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सएप हैल्प डेस्क नम्बर 8764866972 संचालित रहेगी।
.आमजन अपने वाहन निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क करें। मुख्य मार्ग वाहन पार्क कर यातायात अवरुद्ध नही करें।

अतः अभ्यर्थियों के अत्यधिक आवागमन को मध्यनजर रखते हुए ट्रान्सपोर्ट यूनियन/भारी वाहन संचालको से अनुरोध है कि भारी वाहन चालकों को उपरोक्त समय के अनुसार जयपुर शहर में आवागमन हेतु सूचित करे साथ ही आम नागरिको से अपील है कि 27 फरवरी को अति आवश्यक होने पर ही अपने वाहन का इस्तेमाल करे एवं व्यवसायिक, कार्यालय कर्मी सार्वजनिक परिवहन के साधन, वाहन शेयरिंग का अधिकाधिक उपयोग करे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles