जयपुर। गृह विभाग ने सोमवार देर शाम को आदेश जारी करते हुए छब्बीस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को इधर-उधर किया गया है। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव कश्मी कौर ने आदेश के अनुसार ज्ञानप्रकाश नवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर,अरविंद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता जोधपुर रेंज,सुनील पंवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सैंल पश्चिम जोधपुर आयुक्तालय,चचंल मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीव रिजर्व कोटा रेंज,गुमना राम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली,शंकर लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल भरतपुर,महेश चंद मीणा को डिप्टी कमाडेंट नवीं बटालियन आरसी टोक,कन्हेया लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी अजमेर,जनेश तंवर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगंढ,प्यारे लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाईसेसिंग जयपुर आयुक्तालय,प्रवीण जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी इंटेलीजेंस कोटा,ठाकुर चंदशाील को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी इंटेलीजेंस जयपुर,पवन कुमार जैन को कमाडेंट नवी बटालियरन आरसी टोंक, वैभव शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली,दीपक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सैल बीकानेर,जितेन्द्र जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतरसर जिला नागौर,नाजिम अली को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यायल जोधपुर आयुक्तालय,नूर मोहम्मद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल नागौर,ताराचंद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सैल पूव जयपुर आयुक्तालय,बृजराज सिंह चारण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी,विक्रम सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बॉर्डन इन्टेलीजेंस जैसलमेर,नरेन्द्र चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिस्कॉमम जोधपुर,सुभाष चंद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर,गणेश राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर अजमेर,सुरेश कुमार महरानियां को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सैल उत्तर जयपुर आयुक्तालय और रणवीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभय कमांड एंड कट्रोंल सेंटर जयपुर आयुक्तालय लगाया गया है।
- Advertisement -