जयपुर । मकर संक्रांति पर्व पर पतंग बाजी से घायल पक्षियों का शौर्य सेवा संस्थान की ओर से पांच जगहों पर दो दिवसीय अस्थाई कैंप लगा कर 122 पक्षियों का इलाज किया गया। कैंप सयोंजक भवानी शंकर माली ने बताया गुर्जर की थड़ी,महेश नगर,मानसरोवर किरण पथ, रिको कांटा,मान्यावास, सांगानेर के केंपो में दो दिन में 122 पक्षियों का रेस्क्यू कर ईलाज किया गया।
जिसमे 113 कबूतर, 3 कमेड़ी,1 उल्लू,1 चमगादड़, 2 बिल्लियों का ईलाज किया। रेस्क्यू के लिए 32 वैलेंटियर्स की टीम तैनात की गई हैं। संस्थान की सचिव संतोष सैनी ने बताया कि सुलतान नगर गुर्जर थड़ी स्थित कैंप स्थाई रूप से जारी रखा जायेगा। जिसमें आगे भी घायल पशु एवम् पक्षियों का ईलाज जारी रखा जायेगा।