जयपुर। जून माह में मिथुन राशि में तीन ग्रहों के एक साथ आ जाने से त्रिग्रही योग बन रहा है। त्रिग्रही योग के निर्माण से कुछ राशि के जातकों को अच्छा खासा लाभ मिलने की संभावना है। ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि गत 12 जून से सुख और वैभव के कारक ग्रह शुक्र मिथुन राशि में विराजमान हैं। वहीं 14 जून को बुध भी मिथुन राशि में गोचर कर चुके हैं,फिर इसके बाद 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में आ चुके हैं। इस तरह से त्रिग्रही योग मिथुन राशि में बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं। दो या दो से ज्यादा ग्रह जब किसी एक राशि में मौजूद होते हैं तो युति का निर्माण करते हैं। ऐसे में इन युति से कुछ राजयोगों का निर्माण होता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार त्रिग्रही योग बनने से कुछ राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
मेष राशि:आत्म विश्वास में होगी वृद्धि-
मेष राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग कुंडली के तीसरे भाव में बना हुआ है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का तीसरा भाव साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास का होता है। ऐसे में यह त्रिग्रही योग आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो रहा है। नौकरीपेशा जातकों के लिए नौकरी में अच्छी स्थितियों का निर्माण होगा। जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उनको इसमें सफलताएं मिल सकती हैं।
मिथुन राशि: कार्यक्षेत्र में मिलेंगी सफलताएं-
सूर्य, शुक्र और बुध के योग से बना त्रिग्रही योग आपकी ही राशि में बना हुआ है। ऐसे में आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलताएं मिलेगी। रूके हुए सभी काम अब जल्द ही पूरे होंगे। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। अगर आपका कोई वाद-विवाद का मामला किसी न्यायालय में चल रहा है तो उसमें आपको जीत मिल सकती है। निवेश के लिए किया गया धन बढ़ सकता है। व्यापार में अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है। सेहत अच्छी रहेगी।
तुला राशि:आमदनी में होगा इजाफा-
आपकी राशि में यह त्रिग्रही योग कुंडली के नौवें भाव में बना हुआ है। आपको जीवन में सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति होगी। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगी जिससे आपकी आमदनी में इजाफा होगा। धर्म-कर्म में आपका मन लगेगा। करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। छात्रों को प्रतियोगी परिक्षाओं में अच्छा रिजल्ट मिल सकता है।