जयपुर। शादी का सीजन शुरू होते ही गैंग सक्रिय हो गई है जो कि मैरिज गार्डन से जेवरात-नकदी पार कर ले जाते है। बिंदायका थाना इलाके में मैरिज गार्डन में भात भरने आए भाती का जेवरात व नकदी से भरा ट्रॉली बैग पार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक ट्रॉली बैग ले जाता नजर आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार विकास नगर हीरापुरा अजमेर रोड निवासी सुरेंद्र चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि एक पैराडाइज में शादी के जुड़े प्रोगाम चल रहे थे। भात लेकर आए एक भाती का मैरिज गार्डन से ट्रॉली बैग चोरी हो गया। बैग में 2.11 लाख, सोने की चेन, सोने की कंठी, कान के बाले, तीन जोड़ी चांदी के पायजेब, सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन लॉकेट सहित, एक भारी बैस, दो महंगी ड्रेस, दो छोटे पर्स जिनमें तीन-तीन हजार रुपए रखे थे। मामले की जांच एसआई विमलेश कुमार कर रहे है।
बाइक सवार बदमाश ने छीना महिला से पर्स, ई रिक्शा से गिरने से महिला घायल
मानसरोवर थाना इलाके में बाइक सवार एक बदमाश ने ई रिक्शा सवार महिला के हाथ पर झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया। छीना झपटी में महिला ई रिक्शा से गिर गई। सिर में चोट लगने से महिला बेहोश हो गई। ई रिक्शा चालक ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। मामले की जांच एसआई रोहिताश कर रहा है। पुलिस के अनुसार वरुण पथ मानसरोवर निवासी साइना बानो बाजार खरीदारी करने जा रही थी।
इसी दौरान भृगु पथ पर पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और ई रिक्शा के बराबर बाइक चलाते हुए उसका पर्स छीन लिया। छीना झपटी में वह ई रिक्शा से सड़क पर जा गिरी। इससे उसके सिर में गहरी चोट लगी है। चोट लगने से वह बेहोश हो गई। बाइक सवार उसका पर्स छीनकर ले भागा। पर्स में नकदी व अन्य सामान रखा था।