जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में दहेज के टॉर्चर से परेशान होकर एक विवाहिता ने फांसी का फंदा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (आमेर) शिवरतन गोदारा ने बताया कि मौजमाबाद दूदू निवासी पूजा सुकरिया (24) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जिसकी शादी मई-2023 में लल्लूजी नगर जयसिंहपुरा खोर में रहने वाले नीरज साटोलिया से हुई थी। शनिवार शाम को पूजा अपने ससुराल में अकेली थी। देर शाम उसने अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शाम सास के घर आने पर पूजा फंदे से लटकी मिली। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फंदे से शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका पूजा के पिता दुर्गा लाल ने जयसिंहपुरा खोर थाने में पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि शादी के करीब 3-4 महीने बाद से ही ससुराल वाले दहेज मांग को लेकर पूजा को टॉर्चर करने लगे। शारीरिक-मानसिक प्रताड़ित कर उसे 5 लाख रुपए लाने का दबाव बनाते थे। दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। उसके शरीर पर जगह-जगह नील के निशान मिले है। पुलिस ने शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।