जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में धर्म भाई के कर्जे से परेशान होकर एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी 42 वर्षीय रीटा टिंकर ने घर पर जहर खा लिया था। तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पूछताछ में सामने आया कि मृतका ने एक व्यक्ति को अपना धर्म भाई बना रखा है जिसने मृतका के नाम पर लोन उठाने के अलावा कई लोगों से रुपए उधार ले लिए। उधारी वाले लोग पीड़ित से रुपए मांगते थे। मृतका का धर्म भाई रुपए नहीं चुका पा रहा था। इसके चलते महिला परेशान थी । मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उसके पति को सौंप दिया गया है।