जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके के अजमेर-दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह एक ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में पुलिया पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोट लगी। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक गुजरात से दिल्ली परचून का सामान भरकर ले जा रहा था।
दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस ने बताया कि वीकेआई थाना इलाके में स्थित खाथियों ढाणी के पास ट्रक के सामने अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में चालक से कंटेनर बेकाबू हो गया। हाईवे से नीचे करीब 15 फीट सर्विस रोड पर आ गिरा। हादसे में ड्राइवर केबिन में फंस गया। जहां राहगीरों ने चालक को बड़ी मुश्किल से केबिन से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद चालक को छुट्टी दे दी गई।
ट्रक चालक की पहचान हरियाणा निवासी 48 वर्षीय प्रमोद के रूप में हुई। वह गुजरात से परचून का सामान भरकर दिल्ली ले जा रहा था। इसी दरमियान अजमेर दिल्ली हाईवे पर ट्रक के अचानक सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया। डिवाइडर तोड़ते हुए कंटेनर ऊपर हाईवे से सर्विस रोड पर नीचे आ गिरा। जहां राहगीरों ने चीख पुकार सुनकर मुझे कंटेनर से बाहर निकाला।
एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। इस हादसे में कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया घटना के बाद कंटेनर मालिक को सूचना दे दी गई। क्रेन की मदद से मालिक ने कंटेनर को सीधा खड़ा करवा कर दूसरे वाहन में माल लोड करवा कर रवाना किया।