जयपुर। दौलतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से एक करोड़ रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक यह अवैध शराब गुजरात और मुंबई ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक से से पूछताछ करने में जुटी है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब के परिवहन-वितरण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते दौलतपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एनएच 48 एक्सप्रेस वे पर दिल्ली की ओर से आ रहे यूपी नंबर के ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब गुजरात-मुंबई सप्लाई होने जा रही है।
इस सूचना पुलिस टीम ने एनएच 48 एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी की और दिल्ली की ओर से आ रहे यूपी नंबर के ट्रक को आते देख रुकवा कर पूछताछ तो ट्रक चालक ने बिजली का सामान भरा होना बताया। पुलिस को शक होने पर सख्ती से पूछताछ की तो ट्रक चालक ने अवैध अंग्रेजी शराब होना बताया। इस पर ट्रक को चैक करने पर पुलिस को पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 865 कार्टून थे। जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपए आकी गई है।
पुलिस टीम ने ट्रक को अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक विक्रमजीत सिंह (40) निवासी सुचेतगढ़ जिला जम्मू को गिरफ्तार किया । पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चालक यह ट्रक पंजाब से गुजरात-मुंबई लेकर जा रहा था। यह अवैध शराब कहां और किस जगह सप्लाई होने जा रही थी,इस पर बारे में पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ करने में जुटी है।