चूरू। टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड, भारत में रसोईघर के उपकरणों के अग्रणी ब्रैंड, ने ‘प्रेस्टीज’ के नकली उत्पादों के विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की है। उसकी टीम ने ब्रैंडनेम‘प्रेस्टीज’ के तहत नकली मिक्सर्स की बिक्री होते देखी और सोमानी एंटरप्राइजेज एण्ड वेयरहाउसेस के मालिक बजरंग सोमानी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की।
राजस्थान पुलिस ने चुरू के सुजानगढ़ में छापा मारकर ब्रैंड नेम मेसर्स टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड के 29 नकली मिक्सर जब्त किये हैं। चुरू, राजस्थान पुलिस स्टेशन में कॉपीराइट एक्ट 1957 के सेक्शन 63 और 65 के तहत एक एफआईआर (नंबर 0189) भी दर्ज की गई है। इस कार्यवाही में सोमानी एंटरप्राइजेज एण्ड वेयर हाउसेस के मालिक बजरंग सोमानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे ‘‘प्रेस्टीज’’ ब्रैंड के उत्पादों को खरीदते वक्त सचेत रहें। नकली उत्पादों की बिक्री एवं वितरण से उपभोक्ता भ्रमित हो सकते हैं। उपभोक्ताओं को भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स, अधिकृत डीलरों या किसी आधिकारिक प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव स्टोर से ही खरीदारी करनी चाहिये।
इस घटना के जवाब में टीटीके प्रेस्टीज के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नकल एक गंभीर मुद्दा है, जिससे ग्राहक भ्रमित हो सकते हैं और व्यवसाय की प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है। कंपनी आवश्यक सावधानियाँ बरतने के लिये प्रतिबद्ध है। ग्राहकों को अधिकृत डीलरों से ही टीटीके प्रेस्टीज के उत्पाद खरीदने चाहिये और हमेशा रसीद मांगनी चाहिये। इससे ग्राहकों को असली सामान मिलेगा और कंपनी भी नकल में लिप्त लोगों के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर सकेगी।’’