जयपुर। मुरलीपुरा में स्थित करणी कॉलोनी में हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान की ओर से पथ नम्बर -7 पर बड़े ही धूमधाम से तुलसी विवाह संपन्न हुआ। समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि गाजे बाजे के साथ ठाकुरजी की बारात विजयबाड़ी पथ नम्बर -7 पर स्थित श्रीश्याम मंदिर से रवाना हुई ।श्याम शरण महाराज के सानिध्य में बाराती बाराती ठाकुर जी केा दूल्ह के रूप में सजाकर पालकी में विराजमान किया ।बारातियों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत सत्कार किया।
बाराती सालिग्राम जी और तुलसी माता के जयकारे लगाते हुए बैंडबाजों की स्वर लहरियों के साथ करणी कॉलोनी पहुंचे ।तोरण द्वार पर तुलसी माता के साथ विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी ने ठाकुर जी की अगवानी की। बारातियों के स्वागत सत्कार के बाद रात्रि में तुलसी माता एवं सालिग्राम जी का वेद मंत्राोच्चार के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न् हुआ।
हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, महापौर सौम्या गुर्जर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी, सीकर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश मित्तल, प्रदेश अग्रवाल महासभा अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, समाजसेवी राजकुमार चौधरी , समाजसेवी चिरंजीलाल कुमावत, पार्षद सुरेश जांगिड़, नरेंद्र सिंह शेखावत, कमलेश यादव, मीनाक्षी शर्मा, गौभक्त अजय कांत पारीक सहित अनेक विशिष्ट लोग विवाह के साक्षी बने।