जयपुर। बुधवार को छोटीकाशी के अनेक मंदिरों में तुलसी पूजन दिवस मनाया जाएगा। मां तुलसी को चुनरी ओढ़ाकर पूजन किया जाएगा। महिलाएं दीप जलाकर तुलसी माता की आरती करेंगी। इसी कड़ी में विप्र सेना और पितामह फाउंडेशन की ओर से 25 दिसंबर को ऋषि कॉलोनी मुरलीपुरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में माता तुलसी पूजन दिवस मनाया जाएगा।
विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष मेनका शर्मा ने बताया कि मंदिर के महंत कृष्णा शर्मा के सान्निध्य में बड़े स्तर पर तुलसी माता का पूजन किया जाएगा। सभी महिलाएं लाल रंग की साड़ी में घर से पांच दीपक लाएंगी। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक भजनों का कार्यक्रम भी होगा।