जयपुर। मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी रविवार को विवाह पंचमी के रूप में मनाई गई । इस मौके पर श्री राम मंदिरों में भगवान श्री राम और जानकी जी का विवाह उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। विवाह पंचमी पर तुलसी शालिग्राम का विवाह का आयोजन भी हुआ। आमेर रोड के जयपुर हेरिटेज में तुलसी शालिग्राम विवाह हुआ।
सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण भैया ने बताया कि शुक सम्प्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में ब्रह्मपुरी थाने से ठाकुर जी की बारात निकाली। श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। बारात अगवानी से लेकर तोरण और विवाह में होने वाली सभी रस्मों के साथ तुलसी शालिग्राम का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर राधा सरस बिहारी महाराज की भक्तों ने महाआरती की।