जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पढ़ाई के नाम पर छोटे बच्चों को बिहार से जयपुर लाकर उनको बालश्रम में धकेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गर्म लाख चूड़ी बनाने के कारखाने में काम करने वाले बारह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया । बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना इलाके में स्थित एक मकान में चल रहे चूड़ी बनाने कारखानों पर दबिश दी गई । जहां पर कारखाने में गर्म लाख की चूड़ी बनाते मिले बारह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। मुक्त कराए बालश्रमिक बिहार के रहने वाले है।
जिन्हें उनके गांव से झांसा देकर लाया गया और फिर जबरन गर्म लाख की चूड़ी बनाने का काम पर लगाने के साथ ही मकान से बाहर नहीं जाने दिया जाता और नहीं समय पर भोजन दिया जाता था। सभी बाल श्रमिकों को मुक्त कर बाल संरक्षण गृह सुपुर्द किया गया है। जिन्हे कुछ दिनों के बाद वापस घर भेज दिया जाएगा।