जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर मतगणना हो चुकी है। जहां पूर्ण भाजपा को बहुमत मिल चुका है और कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। जयपुर की बात करे तो उन्नीस विधानसभा सीटों पर बारह सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है और बाकी की सात सीटों पर कांग्रेस है।
मिले आकडों के अनुसार कोटपूतली विधान सभा से भाजपा हंसराज पटेल 321,विराटनगर से 17 हजार 589,झोटवाड़ा से कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ 5 हजार 167,जमवारामगढ़ से महेन्द्र पाल मीना 38 हजार 427,हवा महलसे बालमुकुन्दाचार्य 974,विद्याधर नगर से दिया कुमारी 71 हजार 368, सिविल लाईन्स से गोपाल शर्मा 28 हजार 329, सांगानेर से भजन लाल शर्मा 48 हजार 81,बगरू से कैलाश चन्द वर्मा45 हजार 250, चाकसू से रामावतार बैरवा49 हजार 380 ,दूदू से प्रेम चंद्र बैरवा 35 हजार497 और मालवीय नगर से काली चरण सराफ को 35 हजार 494 वोटों से जीत हासिल की है।
इसके अलावा सात सीटें कांग्रेस के खाते में गई। जहां शाहपुरा से मनीष यादव 64 हजार 908,चोमू से डॉ. शिखा मील बराला 5 हजार 695,फुलेरा से विद्याधर सिंह 26 हजार 898,आमेर से प्रशांत शर्मा 9 हजार 92, किशनपोल से अमीन कागजी 7 हजार 56, आदर्श नगर से रफीक खान 14 हजार 73 और बस्सी से लक्ष्मण 88 हजार 43 वोट लेकर अपनी जीत दर्ज करवाई है।