जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे इक्कीस जुआरियों को पकड़ा है और उनके पास से 28 हजार रुपये की जुआराशि भी जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे उम्रदराज,भोराराम,अल्लाद्दीन खान,शाहरूख खान,फर्ममुद्दीन,अयूब खान,मंजूर इलाही,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद यूसूफ, चांद,फैजान अली,नोमान,अली मोहम्मद,नितिन कुमार,मोहम्मद सफीक,आबिद,अजमेरी,महबूब अली,चांद,हितेश वर्मा और हमी को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपित भट्टा बस्ती-शास्त्री नगर के रहने वाले है। जिनके पास से मौके से 28 हजार रुपये की जुआराशि भी जब्त की है।