जयपुर। छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर एक छात्रा से 20 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडिता ने संजय सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार झुंझुनूं निवासी रिंकू कुमारी ने मामला दर्ज करवाया कि वह पढ़ाई करती है और उसने छात्रवृति के लिए आवेदन कर रखा है।
उसके पास एक कॉल आया, उसने स्वयं को समाज कल्याण विभाग में होना बताया और कहा कि आपको आपकी छात्रवृत्ति मिल जाएगी। इसके लिए आपको कुछ शुल्क जमा करवाना होगा। इस पर पीडिता आरोपी द्वारा बताए गए अनुसार कई बार में 20 हजार 900 रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद भी उसे छात्रवृति नहीं मिली। जब उसने रुपए जमा करवाने के बाद आरोपी से सम्पर्क किया तो वह पहले तो बहाना बनाता रहा और फिर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
बाइक देखने के बहाने ले भागा बदमाश
बाइक देखने के बहाने बदमाश उसे लेकर फरार हो गया। इस सम्बंध में पीड़ित ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार मदीना नगर निवासी नजाकत अली ने मामला दर्ज करवाया कि उसने ऑनलाइन बाइक बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। इस पर उससे मोहसिन ने संपर्क किया।
बाइक देखने के लिए आरोपी ने उसे जगतपुरा बुलाया। बाइक को चलाकर देखने की बात कहीं। इस पर पीड़ित ने आरोपी को चाबी दे दी। बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। बदमाश काफी देर तक नहीं आया तो उसे ठगी का पता चला तो उसने आरोपी के नम्बरों पर सम्पर्क किया तो वह बंद मिला। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।