जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपितों को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई को दो परिवारों में जमीनी विवाद के चलते धारदार हथियारों से जानलेवा हमले करने के मामले में रामकेश मीना और धोलुराम मीना को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपित कोटखावदा इलाके के रहने वाले है। इस मामले में अन्य आरोपितों और हमले में प्रयुक्त हथियारों के बारे में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
अपहरण कर लूटपाट करने की वारदात करने वाला आरोपित बापर्दा गिरफ्तार
गांधी नगर थाना पुलिस ने अपहरण कर लूटपाट करने की वारदात करने वाले एक आरोपित को बापर्दा गिरफ्तार किया है। साथ ही दो चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि गांधी नगर थाना पुलिस ने 27 जुलाई को थाना इलाके में स्थित त्रिमूर्ति सर्किल पर अपहरण कर लूटपाट करने के मामले में आरोपित मिथुन बर्मन निवासी पुंडीबाडी जिला कूच बिहार (पश्चिमी बंगाल) हाल मोती डूंगरी जयपुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन सहित दो चौपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस आरोपित से अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।