जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब ठेके के शटर को बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने वाले दो आरोपितों सहित दो ठेकाकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित जितेन्द्र सिंह निवासी माधोराजपुरा जिला जयपुर हाल शराब का ठेका गोविंदपुरा निवारू लिंक रोड करधनी जयपुर ने मामला दर्ज कराया था कि वह ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है और रात के समय कोई व्यक्ति शटर को खटखटाने लगा और शराब मांगने लगा।
उसने पैटीम नही चलने का बताकर शराब देने से मना कर दिया तो उन्होंने बिना रुपये दिये ही दादगीरी से शराब की मांग की तथा नहीं देने पर अपनी बोलेरो गाडी से ठेके के शटर पर बार-बार टक्कर मार कर शटर को तोड कर वहा से भाग गये। इधर पर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पर संदिग्ध बोलेरो वाहन के आने व जाने के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालते हुए घटना में शामिल उत्पाती युवक जयंत कुमार और सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपी लोहारू हरियाणा हाल करधनी जयपुर के रहने वाले है। वहीं वारदात के दौरान आरोपित सचिन कुमार के साथ सेल्समैन सहित अन्य लोगों से मारपीट मामले में पुलिस ठेका कर्मी जितेन्द्र सिंह और राजेश यादव को भी गिरफ्तार किया है।