जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान लोकसेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा विषय विज्ञान 2022 में डमी कैंडिडेट बैठा कर परीक्षा दिलवाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वी.के सिंह ने बताया कि एसओजी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान लोकसेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा विषय विज्ञान 2022 में डमी कैंडिडेट बैठा कर परीक्षा दिलवाने वाले प्रवीण कुमार (23) निवासी धनाउ जिला बाड़मेर हाल द्वितीय श्रेणी अध्यापक (विषय विज्ञान) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटादा मनाउ जिला बाड़मेर और देवाराम बिश्नोई (27) निवासी चितलवाना जिला जालौर हाल द्वितीय श्रेणी अध्यापक (विषय विज्ञान) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुकने का ताला, धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक एसओजी जयपुर राजस्थान सीमा पठान ने 25 अक्टूबर 2024 को मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया गया था कि राजस्थान लोकसेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा विषय विज्ञान 2022 में आरोपित प्रवीण कुमार और देवाराम विश्नोई स्वयं परीक्षा नहीं देकर डमी कैंडिडेट के द्वारा दी गई है।