जयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले की थाना बिजयपुर एवं पारसोली पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 326 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक क्रेटा कार भी जप्त की गई है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 48 लाख 90 हजार रुपए है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अमरपुरा गाँव के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इसी बीच पालछा गॉव की तरफ से एक क्रेटा कार तेज रफ़्तार से आई। नाकाबन्दी स्थान से करीब 70-80 मीटर पहले चालक कार रोक पहाड़ी की तरफ जंगल में भाग गया। कार की तलाशी में 16 कट्टों से 280 किलो 80 ग्राम अफीम डोडाचूरा मिला। अज्ञात तस्कर की तलाश प्रारम्भ की गई।
46 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
एसपी जोशी ने बताया कि एएसपी भगवत सिंह व सीओ बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन एवं थानाधिकारी पारसोली प्रेम सिंह मय टीम कांस्टेबल प्रितम, जितेन्द्र, कमल व मुकेश द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान ट्रेन के आगमन का समय होने से ट्रेन में बैठने वाले एवं उतरने वाले यात्रियों की चेकिंग के लिये पारसोली रेलवे स्टेशन पहुंचे।
इसी दौरान दो युवक दो ट्रॉली बैग लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ पैदल पैदल आये। संदिग्ध लगने पर रुकवा कर दोनो ट्रॉली बैगो की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 46 किलो अफीम डोडा चूरा भरा था। पाया गया। अफीम डोडा चूरा जब्त कर आरोपी महावीर जाट पुत्र रामेश्वर लाल निवासी रूपालिया थाना मंगरोप व प्रकाश जाट पुत्र उदयलाल निवासी करतियास थाना साडास को गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ट्रेन के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी करना बताया है।