जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ( आग ) के तहत प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है,जिसमें एक बाल अपचारी है। गिरफ्तार आरोपी एवं निरूद्व बालक के पास अवैध हथियार एक पिस्टल, छह जिन्दा कारतूस एवं 5 लाख 93 हजार 500 रुपये बरामद भी किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले हिमाचल शर्मा निवासी कैलारस जिला मुरैना (मध्य प्रदेश) हाल प्रताप जयपुर को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।
जिनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार एक पिस्टल, छह जिन्दा कारतूस एवं 5 लाख 93 हजार 500 रुपये जब्त किए है। आरोपित हिमाचल शर्मा से पूछताछ में सामने आया है कि जब्त रुपये और हथियार खरीदने के लिए रख रखे थे। गिरफ्तार आरोपी एवं निरूद्व बालक से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की गयी तो सामने आया है कि अवैध हथियार वह लालू यादव गांव छैरा जिला मुरैना (मध्य प्रदेश )से खरीद कर लाए थे। पुलिस आरोपियों से हथियार प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायर के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है।