जयपुर। शास्त्री नगर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम से बैटरियां चुराने वाली गैंग के दो आरोपियों को पकड़ा है । आरोपित दिन मे रैकी कर रात्री मे वारदात को अंजाम देते है । पुलिस पड़ताल में आरोपियों ने 32 वारदातों का खुलासा किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम से बैटरियां चुराने वाली गैंग के शातिर बदमाश मनोज कुमार स्वामी उर्फ मनु निवासी सिंधी कैम्प जयपुर और निरंजन स्वामी उर्फ निंजा निवासी सिंधी कैम्प जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित मनोज कुमार उर्फ मनु है थाना सिंधी कैंप का हिस्ट्रीशीटर भी है।
आरोपियों ने बनीपार्क, जालुपुरा, सोडाला, मानसरोवर, विद्याधर नगर, ब्रह्मपुरी, झोटवाड़ा, शिप्रापथ, रामगंज, वैशाली नगर, करधनी, मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, कानोता, सदर जयपुर, विधायकपुरी, माणक चौक, सिंधी कैंप, करणी विहार थाना इलाके मे एटीएम से बैटरियां चोरी करने की वारदातें कबूल की है। आरोपित चोरी की गई बैटरिया कबाडी शरीफ निवासी जालुपुरा को बेच देते है। आरोपियों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से निकाले 78000
विद्याधर नगर थाना इलाके में मदद के बहाने एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल कर बदमाशों ने उसके खाते से 78000 रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार राजीव नगर निवासी अमरराम ने मामला दर्ज करवाया कि वह मंदिर मोड पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर गया था। वहां पर एक अनजान युवक ने मदद के बहाने व पीडित के कम दिखने का लाभ उठाकर उसका एटीएम बदल लिया और फिर उसके खाते स 78000 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीडित को मोबाइल पर बैंक से मैसेज आने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।