जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंदी खुला शिविर सांगानेर से फरार आजीवन कारावास की सजा काट रहे हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंदी खुला शिविर सांगानेर से फरार आजीवन कारावास की सजा काट रहे हत्या के आरोपी सद्दाम निवासी दरगाह जिला अजमेर और मोहनलाल उर्फ राजेश निवासी शम्भूगढ जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच के अनुसार दोनो ही आरोपी 16 अप्रैल की सुबह रॉल-कॉल के दौरान फरार हो गए थे। इसके बाद बंदी खुला शिविर सांगानेर की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश मारते हुए पकड़ा है।