जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन (आग) के तहत चित्रकूट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए राजू ठेहट और शिवराज गैंग के दो बदमाशों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन पिस्टल,दो देसी कट्टा एवं पन्द्रह जिन्दा कारतूस बरामद किए है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी उजागर सिंह निवासी पाटन जिला सीकर हाल झोटवाडा जयपुर हाल कालवाड जयपुर राजू ठेहट गैंग का सक्रिय सदस्य और केसवार भी रहा है।
जो थाना जवाहर सर्किल एवं मानसरोवर के मामलों में दस हजार रुपये का इनामी अपराधी है। वहीं शिवराज गैंग का सदस्य आरोपी पृथ्वीराज निवासी मुरलीपुरा जयपुर थाना कोतवाली जिला दौसा का इनामी अपराधी है। आरोपित बिज्जू गुलाबबाड़ी मर्डर प्रकरण में शिवराज गैंग के कहने पर किसी गवाह की हत्या करने की योजना थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत चित्रकूट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजू ठेहट गैंग का सक्रिय सदस्य और केसवार रहे उजागर सिंह और शिवराज गैंग का सदस्य पृथ्वीराज निवासी मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन पिस्टल,दो देसी कट्टा एवं पन्द्रह जिन्दा कारतूस जब्त किए है।
आरोपित उजागर सिंह पुलिस थाना झोटवाड़ा का हार्डकोर-हिस्ट्रीशीटर है और दो साल से पुलिस थाना जवाहर सर्किल थाने के प्रकरण में वांछित चल रहा था। जिस पर पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) एवं पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) द्वारा 5000-5000 रुपये का ईनाम घोषित था। सीएसटी द्वारा कड़ी मेहनत करके उसके ठिकानों का पता लगा रही थी लेकिन शातिर बदमाश निवास करने का स्थान बार-बार परिवर्तन कर रहा था। सीएसटी के सदस्यों ने अपने पहचान छुपाते हुये अपना हुलिया बदल-बदलकर बदमाश उजागर सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
वहीं आरोपित पृथ्वीराज शिवराज गैंग के कहने पर बिज्जू गुलाबबाड़ी मर्डर प्रकरण में किसी गवाह की हत्या करने की योजना बना रहा था। आरोपित पुलिस थाना कोतवाली जिला दौसा से मर्डर के प्रकरण में फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला दौसा द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की सम्भावनाएं है।