जयपुर/हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले की संगरिया थाना पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर 40 किलो 300 ग्राम अफीम जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 2 करोड़ 35 लाख रुपए आंकी गई है।
आईजी रेंज ओम प्रकाश एवं एसपी हनुमानगढ़ विकास सांगवान के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थ व हथियारों के उपयोग पर रोक एवं इन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की निरंतरता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीणा व सीओ करण सिंह के सुपरविजन में विशेष कार्य योजना तैयार की गई।
गश्त के दौरान एसएचओ संगरिया धर्मपाल सिंह मय टीम द्वारा चौटाला- हनुमानगढ़ रोड पर रतनपुरा गांव से पंजाब नंबर की कैंटर गाड़ी को रुकवा तलाशी में 40 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की। इस पर गाड़ी सवार तस्कर रणवीर बिश्नोई पुत्र बंत राम (46) निवासी थाना बहाववाला जिला फाजिल्का पंजाब एवं मिथिलेश पांडे पुत्र प्रमोद (38) निवासी धर्मनगरी अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार किया गया।
मामले में थाना संगरिया पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एसएचओ टाउन द्वारा किया जा रहा है। इस कार्रवाई में जिला विशेष शाखा के एएसआई शाह रसूल की विशेष भूमिका रही है।