जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत चित्रकूट थाना इलाके में अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बाल अपचारी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित मोनू हरियाणा गैंग का सदस्य है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने चित्रकूट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले आदित्य यादव निवासी तावडू जिला मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
जिनके पास एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित आदित्य और निरुद्ध बाल अपचारी मोनू हरियाणा गैंग के सदस्य है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
अवैध हथियार देशी कट्टा सहित एक बदमाश गिरफ्तार
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत अवैध हथियार रखने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले विक्रम सिंह मीना निवास बामनवास जिला गंगापुर हाल जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने दो सप्लायर चढे पुलिस के हत्थे
जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक भी जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली महिला तस्कर मंजू सपेरा और उसके पुत्र भारत सपेरा निवासी मालाखेड़ा जिला अलवर हाल कानोता को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी भारत सपेरा उसके पिताजी सवाई नाथ सपेरा यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक तीन हजार रूपये में लेकर आते है और फिर वह अवैध मादक पदार्थ की एक से पांच ग्राम तक की पुड़िया बनाकर चार हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचने का काम करते है। गिरफ्तार आरोपियों से मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायर एवं खरीददार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।