जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में दो बाइक्स में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस केअ नुसार सरस्वती नगर निवासी वैभव जोशी बाइक लेकर घर जा रहा था इसी दौरान कालवाड़ रोड पर उसकी बाइक को दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर वैभव की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार युवक का उपचार जारी है। हादसा 30 नवम्बर की दोपहर का है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक्स को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। घटना के सम्बंध में वैभव जोशी के पिता ने मामला दर्ज करवाया है।
बाइक की टक्कर से वृद्धा की मौत
बस्सी थाना इलाके में बाइक की टक्कर से वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भूवल्या की ढाणी बडौली दौसा निवासी ओम प्रकाश ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मां पन्नी देवी(60) छोटे भाई महेन्द्र मीणा के साथ जटवाड़ा चौकी के पास खड़े थे। इसी दौरान जयपुर की तरफ से आई एक बाइक ने पन्नी देवी को टक्कर मार दी। इससे पन्नी देवी घायल हुईं। जिन्हें दौसा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल रामकेश ने बताया कि यह घटना जटवाड़ा चौकी के पास हुई। इस दौरान उसकी मां के सिर और अन्य जगहों पर गम्भीर चोट लगी। जिन्हें उनका भाई महेन्द्र मीणा सीधे दौसा अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पन्नी देवी की मृत घोषित कर दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर बाइक सवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।