जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध जुआ-सट्टा खेल रहे दिनेश कुमार और वसीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के पास से एक हजार 350 रुपये की जुआराशि भी जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध जुआ-सट्टा खेल रहे दिनेश कुमार निवासी धोलना जिला कासगंज यूपी हाल मुहाना जयपुर और वसीम निवासी दरगाह जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक हजार 350 रूपये की जुआ राशि बरामद की है।