जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल बुकरू शनिवार से शुरू होगा। फेस्टिवल में 4 से 14 साल के बच्चे नि:शुल्क हिस्सा ले सकेंगे। सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे होने वाले फेस्टिवल में 9 देशों के 28 स्पीकर्स, 60 सेशंस में बच्चों से रूबरू होंगे।
बुकरू में कहानी ट्री में बच्चों को रोचक कहानियां सुनने को मिलेंगी। क्राफ्टी कॉर्नर में बच्चे विभिन्न क्राफ्ट बनाना सीखेंगे। डूडल वॉल वर्कशॉप में अलग-अलग थीम पर बच्चे कलाकृतियां बनाएंगे। ‘द पोडियम’, ‘स्टूडियो’ और ‘ऑडिटोरियम’ सेशंस में स्टोरी राइटिंग, बुक डिस्कशन, आर्ट वर्कशॉप, बुक रीडिंग, साइंस बेस्ड सेशंस से बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ेगी। बुकरू में बुक फेयर भी लगेगा जिसमें बच्चों से जुड़ी अलग-अलग लेखकों की किताबें उपलब्ध रहेंगी। बुकरू में दो ऑनगोइंग एक्टिविटी होंगी जो दिनभर जारी रहेगी।