जयपुर। भगवान महावीर कैंसर , चिकित्सा, कैंसर केयर एवं श्री अमरापुर सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय (14-15 नवम्बर) कैंसर जांच शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। शिविर के अंतर्गत मैमोग्राफी, पेप स्मीयर टेस्ट, एक्स-रे, सीए 125, पीएसए, एवं अन्य रक्त परीक्षण किए गए । संतो ने बताया कि आज के दैनिक जीवन में बाहरी खान पान (जंक फूड़) की अधिकता एवं तम्बाकू धूम्रपान या ई-सिगरेट के उपयोग करने से फेफड़े, ग्रासनली , अग्नाशय और मौखिक कैंसर विकसित हो रहे है ।
आम जन को इन सभी बातों को समझाने ,इन सभी पदार्थ के उपयोग ना करने एवं प्रारंभिक जांच हेतु शिवर का आयोजन किया गया है, जिससे की इस गंभीर बीमारी का समय पर पता लगा उपचार हो सके । दो दिवसीय कैंप में लगभग 300 से अधिक भक्त हुए लाभान्वित हुए।संतों द्वारा डॉक्टर एवं कैंप के आयोजकों को प्रसाद देकर आभार व्यक्त किया कि सेवा के क्षेत्र में सदैव इसी प्रकार कार्य करते रहे !! समय समय पर कैम्प लगाकर सेवा का क्रूर करते रहे।