जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से 19 से 20 दिसंबर को दो दिवसीय मधुरम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में रंगायन सभागार में शाम 6 बजे से शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
पहले दिन डॉ. भूमिका अग्रवाल सुगम गायन की प्रस्तुति देंगी, वहीं जय कुमार जवड़ा की कथक प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन डॉ. शिव दर्शन दुबे ध्रुवपद गायन की प्रस्तुति देंगी। त्रिनेत्र की प्रस्तुति में अनुपम, ईशिता ओर साहिल समां बांधेंगे।