जयपुर। मोती डूंगरी थाना इलाके में स्थित जेके लोन अस्पताल स्थित पालने में परिजन दो दिन की बच्ची को छोड़ गए। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड पुलिस और अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि सर्दी के कारण बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद डॉक्टर्स ने बच्ची को संभाला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएमएस थानाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि बच्ची को रविवार देर रात पालने में छोड़ा गया। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अस्पताल से दो तीन दिन में होने वाली प्रसव के रिकॉर्ड की पड़ताल करेगी। जिन महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है, उनके पास बच्चे है या नहीं, यह देखा जाएगा। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैें। हर एंगल से पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। इधर डॉक्टर्स के अनुसार बच्ची का वजन 650 ग्राम है और बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर है और उसकी देखरेख की जा रही है