February 6, 2025, 4:42 am
spot_imgspot_img

आरपीए में दो दिवसीय रोड सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम : सभी ने ली सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा, यातायात नियमों की पालना का संकल्प

जयपुर। राजस्थान पुलिस व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रोड सेफ्टी विषय पर राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ। अंतिम दिन भी 6 सेशन आयोजित हुए, जिनमें रोड सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा कर विभिन्न सवालों के समाधान पर विचार रखे गए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा लेते हुए यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया।

एडीजी एवं निदेशक आरपीए एस सेंगाथिर ने बताया कि गुरुवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में रोड सेफ्टी विषय पर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरूआत एडीजी एटीएस एवं एसओजी वी.के. सिंह के उद्बोधन से हुई। जिसमें उन्होंने ट्रैफिक कर्मियों एवं विद्यार्थियों से संवाद कर ट्रैफिक सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न विचारों को सामने रखा एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

एडीजी सेंगाथिर ने बताया कि द्वितीय सत्र में मुस्कान फाऊंडेशन जयपुर के डॉ. मृदुल भसीन द्वारा ट्रैफिक एवं रोड सुरक्षा शिक्षा- एक समग्र दृष्टिकोण विषय के ऊपर चर्चा की एवं मुस्कान फाउंडेशन द्वारा किए गए नवाचारों के बारे में अवगत कराया। तृतीय सत्र में आईआरएससी नई दिल्ली के सह संस्थापक दीपांशु गुप्ता ने सड़क सुरक्षा के संदर्भ में देश के यूथ को जोड़ने का आह्वान किया एवं सड़क सुरक्षा विजन जीरो अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को जागरुक एवं संवेदनशील ‘गुड समारिटन’ बनाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता जताई।

चतुर्थ सत्र में सड़क सुरक्षा के राज्य नोडल अधिकारी एल एन पांडे द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक एवं सीपीआर का मंच से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया एवं दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के ऊपर विस्तृत चर्चा करीं। पंचम सत्र के वक्ता वरिष्ठ निदेशक एनआईसी एवं राज्य समन्वयक ई ट्रांसपोर्ट सेवाएं जयपुर श्रीपाल यादव ने इंटेलिजेंट यातायात प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमसी) एवं ‘एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस (आईआरएडी) तकनीकों के बारे में जानकारी दीं। उन्होंने सड़क सुरक्षा तकनीक में नई प्रगति का उपयोग करके, देशभर की सड़कों को किस तरह से जनसामान्य के लिए सुरक्षित बनाया जा सकता है, के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया।

छठे सत्र के वक्ता आरएएस अधिकारी महावीर सिंह द्वारा ‘सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की दर को कम करने एवं सड़क सुरक्षा में सुधार करने संबंधी सुझाव प्रस्तुत किए एवं सर्वोत्तम अभ्यास को अपनी कार्य प्रणाली व दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम के समापन सत्र में निदेशक इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी दीपक भार्गव ने सभी का आभार जताया। अंत मे सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलवाते हुए यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles